उत्तर प्रदेश: कांग्रेस ने 9 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय किए, जानें वाराणसी से कौन लड़ेगा
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) का गठबंधन होने के बाद अब उम्मीदवारों के नाम तय हो रहे हैं। SP ने 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 17 में से करीब 9 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, वाराणसी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उतारने की तैयारी चल रही है। राय पहले भी वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टक्कर दे चुके हैं।
कहां से कौन लड़ेगा?
भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक राकेश राठौड़ सीतापुर से, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया उम्मीदवार बन सकते हैं। झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन, गाजियाबाद से डॉली शर्मा और महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। कानपुर नगर से आलोक मिश्रा, अजय कपूर, विकास अवस्थी और करिश्मा में से किसी एक नाम पर भी मुहर लगेगी। फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार चुनाव लड़ सकते हैं।
रायबरेली और अमेठी का निर्णय संसदीय बोर्ड की बैठक में
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ रायबरेली और अमेठी में कौन लड़ेगा, इसका निर्णय कांग्रेस की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। रायबरेली से 4 बार की सांसद सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद सीट से प्रियंका गांधी या फिर राहुल गांधी के उतरने की अटकलें चल रही हैं। इस सीट पर निर्णय के बाद अमेठी की सीट पर निर्णय होगा। बहुजन समाज पार्टी (BSP) से कांग्रेस में आए इमरान मसूद सहारनपुर से उतर सकते हैं।