प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारा गया 'संदिग्ध काला बक्सा', कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हेलीकॉप्टर में एक संदिग्ध काले बक्से को ले जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। मामला पिछले हफ्ते मोदी के कर्नाटक के चित्रदुर्गा के दौरे का है। कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से एक काले रंग का बक्सा उतारा गया और उसे तेजी से एक निजी गाड़ी में डाल दिया गया।
कांग्रेस की मामले में जांच की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने रविवार को मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मामले में खुद को स्वच्छ साबित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हमने देखा कि 3 अन्य हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की रक्षा कर रहे थे। लैंडिंग के बाद, एक काले बक्से को निकाला गया और जल्दी से एक निजी कार में डाल दिया गया जो SPG काफिले का हिस्सा नहीं थी।"
कर्नाटक नेता ने शनिवार को डाला था घटना का वीडियो
शर्मा ने मांग की कि चुनाव आयोग को जांच करके पता करना चाहिए कि बक्से में क्या था। इससे पहले शनिवार को कर्नाटक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने घटना से संबंधित 15 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोदी की सुरक्षा में शामिल दो लोग उनके हेलीकॉप्टर से एक काला बक्सा निकालते हैं और फिर उसे एक SUV गाड़ी में डाल देते हैं।
राव की मांग, चुनाव आयोग पता करे बक्से में क्या था?
राव ने वीडियो को ट्वीट करते हुए इसमें कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी को टैग किया था। उन्होंने वीडियो के साथ ट्ववीट में लिखा था, "एक संदिग्ध बक्सा चित्रदुर्गा में प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारा गया और उसे एक निजी इनोवा में डाल दिया गया जो तेजी से चली गई। चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए कि बक्से में क्या था और वह गाड़ी किसकी थी?" भाजपा ने अभी तक आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।