कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आज से, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
बेहद खराब दौर से गुजर रही देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में कांग्रेस आगे के रास्ते पर मंथन करेगी। इसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी दिल्ली से रेल के जरिये उदयपुर पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि शिविर में पार्टी नेतृत्व के स्तर पर युवा चेहरों को आगे लाने समेत कई मुद्दों पर विचार करेगी।
2014 के बाद ऐसा पहला शिविर
कांग्रेस ने इस शिविर में भाग लेने के लिए 430 नेताओं को आमंत्रित किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद यह इस तरह का पहला शिविर है। कांग्रेस को शिविर से काफी उम्मीदें हैं।
इन मुद्दों पर हो सकता है विचार
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पार्टी संगठन के पदों पर बने रहने और चुनाव लड़ने के लिए एक उम्र सीमा तय कर सकती है। इसके अलावा नेताओं के लिए राज्यसभा के कार्यकाल को भी सीमित किया जा सकता है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि शिविर में बुलाए 50 प्रतिशत प्रतिनिधि 40 से कम उम्र के हैं। यह दिखाता है कि सोनिया गांधी के दिमाग में युवा नेतृत्व की बात है।
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सूत्रों का कहना है कि पद पर बने रहने के लिए उम्र सीमा का तय होना पार्टी नेताओं के लिए राज्यसभा का कार्यकाल सीमित होना लगभग तय है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पद पर बने रहने के लिए अधिकतम उम्र 70 साल की जाएगी या 75 साल। इसी तरह राज्यसभा के कार्यकाल को लेकर भी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। एक नेता ने बताया कि पार्टी इस दिशा में विचार कर रही है।
अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार हैं सोनिया गांधी
एक कांग्रेस नेता ने कहा कि जब भी संगठन में फेरबदल होता है तो यह सुनिश्चित किया जाता है कि युवा नेताओं को जगह मिले। अगर चिंतन शिविर में पदों पर बने रहने के लिए उम्र सीमा तय हो जाती हो तो इससे ऊपर के मौजूदा पदाधिकारियों को हटाया नहीं जाएगा। चरणबद्ध तरीके से संगठन में यह नियम लागू किया जाएगा। 75 वर्षीय सोनिया गांधी ने भी संकेत दिए हैं कि वो अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार हैं।
फिर उठी राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग
चिंतन शिविर से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस जन चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जारी है और यह अगस्त तक पूरी हो जाएगी। कांग्रेस में कई मौकों पर राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है, लेकिन वो इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।
सोनिया गांधी के संबोधन के साथ शुरू होगा शिविर
कांग्रेस के इस नव संकल्प शिविर की शुरुआत सोनिया गांधी के भाषण से होगी। इसके बाद राजनीति, संगठन, अर्थव्यवस्था, सामाजिक कल्याण, युवा और कृषि जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी शनिवार को यहां अपना संबोधन देंगे। इसमें भाग लेने के लिए कार्यकारिणी के सदस्य, कांग्रेस पदाधिकारी, प्रदेश इकाइयों के प्रमुख, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, वर्तमान सांसदों और कई अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है। 40 साल से कम उम्र के नेताओं में 21 फीसदी महिलाएं हैं।