बजरंग दल की तुलना PFI से करने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब कोर्ट का समन
कर्नाटक चुनाव के दौरान विश्व हिंदू परिषद (VHP) की इकाई बजरंग दल की तुलना कट्टर इस्लामिक संगठन से करने पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब की संगरूर कोर्ट ने समन भेजा है। खड़गे के खिलाफ बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने 100 करोड़ रुपये मानहानि का मामला दर्ज कराया है। मामले को जिला कोर्ट ने सूचीबद्ध किया है। सिविल जज रमनदीप कौर ने खड़गे को 10 जुलाई को कोर्ट में तलब किया है।
क्या है मामला?
कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करते हुए बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे देश विरोधी संगठनों के करते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था। भारद्वाज ने कहा, "जब मैंने देखा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र के पेज नंबर 10 पर बजरंग दल की तुलना देशद्रोही संगठनों से की है और इस पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है तो मैं कोर्ट चला गया।"