लोकसभा चुनावः मोदी-शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांंग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत लेकर चुनाव आयोग गई थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कांग्रेस ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई नहीं की।
चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें मांग की गई है कि कोर्ट प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ 24 घंटे में फैसला लेने के लिए आयोग को निर्देश दें। कोर्ट इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा।
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने दायर की याचिका
कांग्रेस के हैं ये आरोप
कांग्रेस द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ध्रुवीकरण के लिए नफरत भरे भाषण दे रहे हैं और आयोग द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी राजनीतिक प्रोपगेंडा के लिए सुरक्षाबलों का बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 23 अप्रैल को अपना वोट डालने के बाद रैली कर आचार संहिता का उल्लंघन किया था। कांग्रेस लगभग 15 बार चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर चुकी है।
आचार संहिता उल्लंघन के आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पार्टी पिछले एक महीने में चुनाव आयोग को 37 ऐसे मामले दर्ज करा चुकी है। सिंघवी ने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने तीन श्रेणियों में आचार संहिता का व्यापक उल्लंघन किया है: वोटों का ध्रुवीकरण, प्रचार में सशस्त्र बलों का उल्लेख करना और चुनाव वाले दिन रैलियां करना। कांग्रेस आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के दवाब में काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एयर स्ट्राइक के नाम पर मांगे थे वोट
प्रधानमंत्री मोदी ने लातूर रैली में पहली बार वोट करने वाले वोटर्स से कहा था, "क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए हो सकता है?" प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं। क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने पाकिस्तान में हवाई हमले किए।" उन्होंने कहा, "क्या आपका पहला वोट पुलवामा के वीर शहीदों के लिए हो सकता है।"
अमित शाह ने भारतीय वायुसेना को बताया 'मोदी जी की वायुसेना'
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह भाजपा की सरकार है। पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा। एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा था कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने 'अपनी एयरफोर्स' को आतंकियों को मारने के लिए भेजा था। बता दें, इससे पहले योगी आदित्यनाथ भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बता चुके हैं।