
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं।
उन्होंने यह बात ANI के पॉडकास्ट में कही। उनसे सवाल पूछा गया, "क्या उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सुरक्षित है, क्योंकि आए दिन सनातन की बात होती है, आप योगी हैं, मुख्यमंत्री हैं, या महाराज हैं? क्या हैं आप फिर?"
इस पर योगी ने कहा, "मैं एक सामान्य नागरिक हूं और नागरिक में योगी हूं, जो सबसे सुख की कामना करता है।"
बयान
आगे क्या बोले योगी?
योगी ने आगे कहा, "दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो। सनातन हमेशा पूरी दुनिया को परिवार मानती है। आज भी उदाहरण देखें तो 100 हिंदू परिवारों के बीच में एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित रहता है, उसे अपने सभी धार्मिक कार्य करने की स्वतंत्रता है, लेकिन 100 मुस्लिम परिवारों के बीच में एक तो छोड़िए 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकता है?"
बयान
योगी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश का दिया उदाहरण
योगी ने कहा, "बांग्लादेश आपके सामने उदाहण है, इससे पहले पाकिस्तान उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ। होशियारी यही है कि कहीं धुआं उठ रहा हो या किसी को ठोकर लगी तो हमें ठोकर लगें, उससे पहले संभल जाएं। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे अधिक सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं। दंगों में पहले हिंदू-मुस्लिम दोनों के दुकान घर जलते थे, लेकिन 2017 के बाद यहां दंगे बंद हुए हैं।"
ट्विटर पोस्ट
योगी आदित्यनाथ का साक्षात्कार
#WATCH | On being asked if Muslims are safe in the state, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Muslims are the safest in Uttar Pradesh...If Hindus are safe, then Muslims are also safe here."
— ANI (@ANI) March 26, 2025
"A Muslim family living among 100 Hindu families is safe. It has the freedom to do… pic.twitter.com/tssSz6qssD