
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ऐलान, राजस्थान में बनाए जाएंगे 19 नए जिले
क्या है खबर?
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य में 19 नए जिलों को बनाने ऐलान किया है।
राजस्थान में मौजूदा समय में 33 जिले हैं। इसमें 19 नए जिले शामिल होने के बाद कुल जिलों की संख्या 52 हो जाएगी। साथ ही तीन नए डिवीजन बनाए जाएंगे जिससे राज्य में कुल डिवीजन 10 हो जाएंगे।
बता दें कि राजस्थान में पिछले 10 साल से नए जिलों को बनाने की मांग की जा रही थी।
फैसला
ये होंगे नए जिले
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नए जिलों की घोषणा करते हुए बताया कि इनमें अनूपगढ़, बालोतरा ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, केकड़ी, नीमकथाना, सलूम्बर, शाहपुरा, कुचामन, फलौदी, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बहरोड़ और खैरथल शामिल हैं।
वहीं नए डिवीजन में बांसवाड़ा, सीकर और पाली शामिल हैं।
गहलोत ने सदन में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा भी की, जिनका वितरण रक्षाबंधन से शुरू होगा। पहले चरण में छात्राओं और विधवाओं को स्मार्टफोन मिलेगा।