Page Loader
चिदंबरम ने तिहाड़ जेल से दिया महाराष्ट्र की नई सरकार को संदेश, जानें क्या कहा

चिदंबरम ने तिहाड़ जेल से दिया महाराष्ट्र की नई सरकार को संदेश, जानें क्या कहा

Nov 27, 2019
02:45 pm

क्या है खबर?

INX मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जेल से ही महाराष्ट्र में बनने जा रही नई सरकार के लिए सलाह भेजी है। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) को सरकार बनाने की बधाई देते हुए उन्होंने तीनों पार्टियों को अपने व्यक्तिगत पार्टी हितों को किनारे करके लोगों के भले के लिए काम करने की सलाह दी है। चिदंबरम ने आधी रात को राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए भाजपा पर निशाना भी साधा है।

ट्वीट

"23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच हुआ संविधान का घोर उल्लंघन"

जेल में बंद चिदंबरम के परिवार ने उनके हवाले से कुछ ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने ये बातें कही हैं। इनमें लिखा है, 'संविधान दिवस 2019 की जो चीज यादों में रहेगी वो 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच महाराष्ट्र में संविधान का घोर उल्लंघन है। राष्ट्रपति शासन हटाने के आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए राष्ट्रपति को सुबह चार बजे जगाना उन पर एक हमला था। सुबह नौ बजे तक का इंतजार क्यों नहीं किया जा सकता था?'

गठबंधन का समर्थन

चिदंबरम ने कहा, जटिल समाज के लिए सबसे अच्छी होती हैं गठबंधन की सरकारें

शिवसेना, कांग्रेस और NCP के गठबंधन पर चिदंबरम ने कहा है कि जटिल और विविध समाज के लिए सबसे अच्छा शासन गठबंधन की सरकारों का होता है। तीनों पार्टियों को सलाह देते हुए उन्होंने लिखा है, 'शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं। कृपया अपने व्यक्तिगत पार्टी हितों को किनारे करके किसानों के कल्याण, निवेश, रोजगार, सामाजिक न्याय और महिलाओं और बच्चों की भलाई के तीनों पार्टियों के साझा हितों पर काम करें।'

मुलाकात

राहुल और प्रियंका गांधी ने जेल जाकर की चिदंबरम से मुलाकात

बता दें कि आज चिदंबरम के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है और सुप्रीम कोर्ट INX मीडिया केस में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। सुनवाई से पहले सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर चिदंबरम से मुलाकात की। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के बताया कि तीनों नेताओं की ये मुलाकात 50 मिनट चली और इससे स्पष्ट संदेश जाता है कि कांग्रेस उनके साथ है। कल शशि थरूर और मनीष तिवारी चिदंबरम से मिले थे।

INX मीडिया केस

INX मीडिया केस में चिदंबरम पर क्या आरोप हैं?

बता दें कि INX मीडिया केस में चिदंबरम पर नियमों के विरुद्ध विदेशी फंड हासिल करने में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के INX मीडिया समूह की मदद करने का आरोप है। मामला 2007 का है। आरोपों के अनुसार, चिदंबरम ने विदेशी फंड के लिए मंजूरी दिलाने के लिए वित्त मंत्री के तौर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। मामले में उन पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में दो अलग-अलग केस चल रहे हैं।

तिहाड़ जेल

5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं चिदंबरम

CBI ने अपने मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। 5 सितंबर से वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित अपने मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया और तब से उसकी कस्टडी में वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। 15 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

जानकारी

ED ने किया जमानत का विरोध

मंगलवार को ED ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया है। इसमें कहा गया है कि उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती क्योंकि वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने में सक्षम हैं।