
महाराष्ट्र: शरद पवार को OBC बताने वाला प्रमाणपत्र वायरल, NCP ने फर्जी बताया
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के लिए चल रही लड़ाई के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का बताने वाला प्रमाणपत्र वायरल हो रहा है।
वायरल प्रमाणपत्र में पवार की सभी जानकारी अंग्रेजी में दी गई है और उनको OBC बताया गया है।
NCP ने वायरल प्रमाणपत्र का खंडन किया है और इसे फर्जी बताया है। उन्होंने पवार को मराठा बताया।
दावा
NCP ने क्या कहा?
इंडिया टुडे के मुताबिक, NCP की नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने प्रमाणपत्र का खंडन करते हुए कहा, "यह किसी का बचपना हो सकता है। लोगों को सोचना चाहिए कि जब पवार 10वीं कक्षा में थे, तब क्या अंग्रेजी माध्यम के स्कूल थे?"
पवार के समर्थक विकास पासलकर ने भी दावों को खारिज कर इसे झूठ बताया। पासलकर ने पवार के स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र पेश किया, जिसमें पवार की जाति 'मराठा' बताई गई है।
विवाद
क्या है मामला?
महाराष्ट्र में मराठा समुदाय शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें हिंसा भी हुई है।
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे के 2 नवंबर को अपना अनिश्चितकालीन उपवास खत्म करने पर यह प्रदर्शन थोड़ा शांत हुआ। उन्होंने राज्य सरकार से मराठा आरक्षण के बिना भर्ती न करने की मांग की है।
इस आंदोलन के बीच शरद पवार के इस वायरल प्रमाणपत्र से राज्य की सियासत में हंगामा मच गया था।