
जम्मू-कश्मीरः केंद्र ने पहली बार साधा नजरबंद उमर अब्दुला और महबूबा मुफ्ती से संपर्क
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, उमर अब्दुला और महबूबा मुफ्ती से संपर्क साधा है।
इन नेताओं को इस महीने की शुरुआत से ही नजरंबद रखा गया है। जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से केंद्र और कश्मीर के नेताओं के बीच यह पहला संपर्क था।
केंद्र सरकार के इस कदम को घाटी में राजनीतिक बातचीत के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश माना जा रहा है।
संपर्क
अधिकारियों के जरिए संपर्क में केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अनुच्छेद 370 में बदलाव करने की घोषणा की थी।
इससे एक दिन पहले राज्य के लगभग सभी बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।
उमर अब्दुला को इस समय श्रीनगर के हरी निवास पैलेस और महबूबा को चश्मे शाही में रखा गया है।
मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, जांच एजेंसियों के कुछ अधिकारी घाटी के इन दो नेताओं के संपर्क में है।
कोशिश
राजनीतिक शून्यता तोड़ने की कोशिश
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि राज्य में राजनीतिक प्रतिबंध हमेशा के लिए जारी नहीं रह सकते।
दोनों नेताओं पर लगाए गए प्रतिबंधों को कम करने के लिए उनसे बात की जा रही है। यह जरूरी है कि इसके लिए जमीन तैयार हो।
उन्होंने कहा कि अभी यह जरूरी है कि मुख्यधारा के नेता लोगों के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाए।
कार्रवाई
दोनों नेताओं की आजादी में लगेगा समय
सरकार एक तरफ जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं के साथ संपर्क साध रही है वहीं दूसरी तरफ उसे इस बात की भी चिंता है कि प्रतिबंध हटने के बाद ये नेता लोगों में क्या संदेश लेकर जाएंगे।
सूत्रों ने कहा कि इसे लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। सरकार उनसे बात करने की कोशिश में है।
जब उनसे पूछा गया कि इन नेताओं को कब आजाद किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इसमें अभी समय लगेगा।
प्रतिबंध
किसी को नहीं है नेताओं से मिलने की इजाजत
अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद केंद्र सरकार ने ऐहतियात के तौर पर कड़े कदम उठाए थे।
पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने के अलावा राज्य के बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था।
राहुल गांधी ने इन नेताओं से मुलाकात की बात कही थी, जिसकी अनुमति देने से सरकार ने इनकार कर दिया था।
कश्मीरी लोगों से मिलने आए कई बड़े नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटा दिया गया था।
कश्मीर दौरा
राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता आज जाएंगे श्रीनगर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता शनिवार को कश्मीर दौरे पर जाएंगे।
ये नेता कई दिनों से प्रतिबंध झेल रहे कश्मीर के लोगों से मिलेंगे।
हालांकि, जैसे ही विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे की खबरें सामने आईं, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इन नेताओं से 'सहयोग करने और श्रीनगर नहीं आने' की अपील की।
इससे पहले विपक्षी दलों ने विरोध-प्रदर्शन कर कश्मीरी नेताओं की रिहाई की मांग की थी।