1984 सिख विरोधी दंगे: CBI ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की आवाज के नमूने लिए
क्या है खबर?
दिल्ली के 1984 सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की फॉरेंसिक प्रयोगशाला में मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की आवाज के नमूने लिए गए।
एजेंसी ने पुल बंगश इलाके में हिंसा के मामले में टाइटलर को तलब किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा को बढ़ावा देने के लिए भीड़ को उकसाया था। इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।
CBI को 39 साल पहले हिंसा के मामले में नए सबूत मिले हैं।
जांच
नानावटी आयोग की रिपोर्ट में है टाइटलर का नाम
1984 में इंदिरा गांधी की उनके दो सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में दंगे भड़क उठे थे। इसमें 3,000 से अधिक सिखों की जान गई थी।
तब दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे टाइटलर का दंगों की जांच के लिए बनी नानावटी आयोग की रिपोर्ट में नाम आया था।
वह 2004 की UPA सरकार में मंत्री बने थे, लेकिन उन्हें विरोध के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।