कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के यहां CBI का छापा, 15 जगहों पर चल रही छानबीन
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश से संबंधित 15 जगहों पर छापा मारा है। CBI के कम से कम 60 अधिकारी अभी कर्नाटक और मुंबई समेत अन्य कई जगहों पर स्थित इन परिसरों में छानबीन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में ये छापा मारा गया है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से इनपुट मिलने के बाद CBI ने ये कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला?
2017 में डीके शिवकुमार से संबंधित दिल्ली की कुछ जगहों पर कथित तौर पर आठ करोड़ रुपये मिले थे। आयकर विभाग ने मामले में जांच की थी और उसकी शुरूआती जांच के बाद सितंबर, 2018 में ED ने शिवकुमार और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किए गए इस मामले में शिवकुमार पर कर चोरी और हवाला के जरिए लेनदेन का आरोप लगाया गया था।
मामले में तिहाड़ जेल में रह चुके हैं शिवकुमार
मामले में ED ने 3 सितंबर, 2019 को शिवकुमार को गिरफ्तार भी किया था और वे कई दिन दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहे थे। अब ED ने मामले से संबंधित कुछ इनपुट CBI के साथ साझा कीं जिसके बाद आज छापा मारा गया है। CBI ने सबसे पहले सुबह 6 बजे शिवकुमार के विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा स्थित उनके निवास पर छापा मारा। वहीं शिवकुमार के भाई और बेंगलुरू ग्रामीण से सांसद डीके सुरेश के घर भी छापा पड़ा है।
CBI ने कल रात हासिल किया था वारंट
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार, CBI ने रविवार शाम को एक स्पेशल कोर्ट से छापेमारी का वारंट हासिल किया था और पुलिस अधीक्षक थॉमसन जोस इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं। शिवकुमार के करीबी सहयोगी इकबाल हुसैन के घर भी छापा पड़ा है।
सिद्धारमैया ने कहा- छापेमारी उपचुनाव की हमारी तैयारियों को प्रभावित करने की कोशिश
मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के पू्र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, 'भाजपा हमेशा बदले की राजनीति करती है और जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के घर पर CBI की ताजा छापेमारी उपचुनाव के लिए हमारी तैयारियों को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।' उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस से राजनीतिक तौर पर नहीं लड़ती है।
सुरजेवाला बोले- मोदी-येदियुरप्पा का कपटी खेल हमें रोक नहीं पाएगा
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मोदी-येदियुरप्पा का डराने-धमकाने का कपटी खेल जिसे कठपुतली CBI ने डीके शिवकुमार पर छापा मार कर अंजाम दिया, हमें रोक नहीं पाएगा। CBI को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का खुलासा करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता ऐसे कुटिल प्रयासों के आगे झुकेंगे नहीं और लोगों के लिए लड़ने और भाजपा के कुप्रशासन का खुलासा करने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है।