बंगाल: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को CBI का समन, पार्टी ने कहा- डरेंगे नहीं
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर उनकी पत्नी को समन दिया है। बता दें कि अभिषेक बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। CBI ने कोयला तस्करी मामले में अभिषेक की पत्नी रुजीरा नरूला से पूछताछ में शामिल होने को कहा है। जांच एजेंसी ने समन देकर अभिषेक की पत्नी के अलावा उनकी साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कहां से शुरू हुआ मामला?
पिछले साल नवंबर में CBI ने ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कनुस्तोरिया और कजोरिया कोल फील्ड से कथित तौर पर कोयले की अवैध खनन और चोरी के मामले की जांच शुरू की थी। उसके बाद से भाजपा नेता अभिषेक समेत TMC के कई नेताओं के इस मामले में शामिल होने के आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि इन नेताओं ने तस्करी कर बेचे गए कोयले से हुई कमाई को TMC के पार्टी फंड में जमा किया है।
दिसंबर में कई जगह छापेमारी कर चुकी है CBI
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोयला तस्करी मामले से जुड़े जिन कुछ बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन हुआ था, CBI को उनमें से एक रूजिरा का होने का शक है। CBI इसी मामले में उनसे उनके घर पर पूछताछ करना चाहती है। CBI इस मामले में पिछले साल दिसंबर में ममता की पार्टी के नेता विनय मिश्र और कारोबारी अमित सिंह और नीरज सिंह के घर छापेमारी कर चुकी है।
हम डरने वाले नहीं, मुकाबला करेंगे- TMC
अभिषेक बनर्जी की पत्नी को CBI की तरफ से समन मिलने के बाद TMC की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें पार्टी ने कहा है, 'इसी की उम्मीद थी। कितने हताश हैं। भाजपा के सभी सहयोगियों ने उन्हें छोड़ दिया है इसलिए एकमात्र वफादार सहयोगी CBI और ED हैं। हम इसका मुकाबला करेंगे। हम डरने वाले नही हैं। हमें यकीन हैं कि लोग वोट के जरिये इसका माकूल जवाब देंगे।'
ममता पर परिवारवाद के आरोप लगा रही भाजपा
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। भाजपा नेता परिवारवाद के आरोप लगाते हुए लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं। कुछ का यह भी दावा है कि ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक को पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर सकती है। भाजपा के कई नेता अपने भाषणों में अभिषेक बनर्जी को खासतौर पर निशाने पर ले रहे हैं।
ममता की अमित शाह को अभिषेक के सामने चुनाव लड़ने की चुनौती
दूसरी तरफ भाजपा पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि उनके सामने चुनाव लड़ने से पहले अमित शाह को अभिषेक के सामने चुनाव लड़ना चाहिए। दक्षिण 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा था कि अभिषेक राज्यसभा के जरिये भी सांसद बन सकते थे, लेकिन वो चुनाव लड़कर सासंद बने। उन्होंने कहा, "मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वह पहले अभिषेक और फिर मेरे सामने चुनाव लड़ें।"
राज्य में मार्च-अप्रैल में होंगे चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उसने TMC के कई नेताओं को तोड़कर अपनी तरफ कर लिया है।