BSP प्रमुख मायावती ने जताई विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चिंता, बोलीं- गले उतरना मुश्किल
क्या है खबर?
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने चिंता जताई और इन्हें एकतरफा बताया।
उन्होंने एक्स पर लिखा, '4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतरना बहुत मुश्किल है।'
चिंता
आगे क्या बोलीं मायावती?
एक के बाद एक 4 ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है, जिसपर गंभीर चिंतन और इसका समाधान जरूरी है। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर 'भूल-चूक' चुनावी चर्चा का नया विषय।'
उन्होंने चुनाव परिणामों को लेकर लखनऊ में 10 दिसंबर को BSP की अखिल भारतीय बैठक बुलाई है।
परिणाम
क्या रहा 4 राज्यों का परिणाम?
4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस को हार मिली है।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 54, राजस्थान में 115 और मध्य प्रदेश में 163 सीटों पर जीत दर्ज की है।
कांग्रेस केवल तेलंगाना में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। यहां सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को हार मिली है।
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए, मायावती ने क्या लिखा?
2. पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय।
— Mayawati (@Mayawati) December 4, 2023