
राज ठाकरे के खिलाफ NSA लगाने की मांग, हाई कोर्ट के 3 वकीलों ने दी शिकायत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के नफरती भाषणों को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के 3 वरिष्ठ वकीलों ने शिकायत दर्ज कराई है। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) को मराठी में लिखे पत्र में हिंसा भड़काने के लिए ठाकरे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस अधिकारी को पत्र अधिवक्ता पंकज कुमार मिश्रा, नित्यानंद शर्मा और आशीष राय ने लिखी है।
शिकायत
भाषणों की जांच कराने की मांग
वकीलों ने शिकायत में MNS कार्यकर्ताओं द्वारा हमलों, धमकियों, सामाजिक अपमान और जबरदस्ती की घटनाओं की गहन जांच कराने की मांग की है। मांग की गई है कि आपराधिक कृत्य में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाए, जिससे उन्हें कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े। वकीलों ने अधिकारियों से अपील की है कि वे संविधान के अनुसार महाराष्ट्र में रहने वाले सभी नागरिकों के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करें।
विवाद
राज ठाकरे के बयानों से विवाद
राज ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था, "चाहे गुजराती हो या कोई और, उन्हें मराठी आनी ही चाहिए, लेकिन अगर कोई मराठी नहीं बोलता, तो उसे पीटने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई नाटक करता है, तो उसके कान के नीचे मारो। यदि आप किसी को पीटते हैं तो उसका वीडियो न बनाएं।" राज के इस भाषण के बाद महाराष्ट्र में MNS कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की कई घटनाएं सामने आई थीं।