दिल्ली: टिकटों को लेकर अभी से मारामारी शुरू, आपस में भिड़े भाजपा के दो गुट
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन टिकटों के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं में मारपीट अभी से शुरू हो गई। दिल्ली के गोकुलपुरी और किराड़ी में भाजपा की जनसभाओं में पार्टी के दो गुट के नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। नौबत यहां तक आ गई कि जनसभा को रद्द करना पड़ा। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
किराड़ी और गोकुलपुरी की जनसभाओं में हुआ हंगामा
पहली घटना किराड़ी की है। यहां पर अनाधिकृत कॉलोनियां को लेकर एक जनसभा चल रही थी। इसी दौरान दो गुट के नेता और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दूसरी घटना गोकुलपुरी की है। यहां भी पार्टी की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। यहां लोगों में बैठी एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एक पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई। इसके बाद मामला बढ़ा और लात-घूंसे चलने लगे। मौके पर मौजूद लोग इनके वीडियो बनाते रहे।
मनोज तिवारी बोले- टिकट के लिए मारामारी
इस घटना को लेकर NDTV से बात करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आ रही है इसलिए टिकटों को लेकर मारामारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर बड़ी राहत दे सकती है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन घटनाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। दोषियों के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अगले साल होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश करेगी, वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अपना एकमात्र किला बचाए रखने के लिए चुनाव में उतरेगी। चुनावों में अभी लंबा वक्त है, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां अभी से तेज होने लगी है। दोनों पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं, जबकि कांग्रेस अभी तक तस्वीर से गायब है।