तमिलनाडु: भाजपा लॉन्च करेगी अपना टीवी चैनल, प्रचार को मिलेगी धार
क्या है खबर?
तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी में है, ताकि यहां आने वाले दिनों में प्रचार को और तेज किया जा सके।
टीवी से जुड़ी परियोजना की देखरेख पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई करेंगे। बताया जा रहा है कि यह चैनल केरल में चल रहे भाजपा के 'जन्म टावी' का ही विस्तारित रूप होगा। इसका नाम भी जन्म टीवी ही रखने की संभावना है।
पार्टी ने इसकी लॉन्चिंग तिथि घोषित नहीं की है।
घोषणा
15 करोड़ रुपये आएगा खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैनल शहर के अलवरपेट में होगा। इसे शुरू करने के लिए 15 करोड़ रुपये लागत का अनुमान है। यह खर्च पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संसाधनों का उपयोग कर उठाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में 14 अप्रैल से शुरू हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा के प्रचार के लिए इसको लॉन्च किया जा रहा है।
बता दें कि केरल में जन्म टीवी ने सबरीमाला मंदिर विवाद में भाजपा और RSS के प्रचार को बल दिया था।