असम: 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, सहयोगियों को दीं 34 सीटें
क्या है खबर?
असम में भाजपा और उसके सहयोगियों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।
NDTV के सूत्रों के अनुसार, भाजपा राज्य की 126 में से 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं असम गण परिषद (AGP) 26 सीटों पर मैदान में उतरेगी।
गठबंधन में शामिल तीसरी पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) को आठ सीटें दी गई हैं।
इसके अलावा एक स्थानीय पार्टी भाजपा में विलय करके उसे हिस्से की एक-दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अहम बैठक
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा
सीटों के बंटवारे पर सहमति की यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब गुरूवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा और असम के प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी शामिल हुए।
बैठक में पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों के पहले दो चरणों के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई।
जानकारी
भाजपा ने तैयार की 84 उम्मीदवारों की पहली सूची- सूत्र
सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने 84 उम्मीदवारों की शुरूआती सूची तैयार कर ली है और शुक्रवार को इन सीटों और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बाकी आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान बाद में किया जाएगा।
सहयोगी पार्टी
प्रफुल्ल कुमार महंत को टिकट देने से इनकार कर सकती है AGP
सूत्रों के अनुसार, भाजपा की सहयोगी AGP भी अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगी हुई है और पार्टी इस बार दो बार के मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को टिकट देने से इनकार कर सकती है।
महंत अभी बीमार हैं और दिल्ली में उनकी इलाज चल रहा है। इससे पहले वह विवादित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर भी AGP के मौजूदा नेतृत्व से बगावत कर चुके हैं।
अगर महंत को टिकट नहीं मिलता तो AGP टूट सकती है।
अहम पार्टी
BPF को गठबंधन से बाहर कर चुकी है भाजपा
बता दें कि भाजपा ने इस बार अपने गठबंधन में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) को शामिल नहीं किया है जिसने पिछली बार 16 में 12 सीटें जीती थीं। BPF इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और वह इस चुनाव में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है।
पार्टी के प्रमुख हगरामा मोहिलरी ने हाल ही में कहा था, "जब मैं उनकी तरफ नहीं हूं तो भाजपा कैसे जीत सकती है। भाजपा असम से बाहर जाएगी।"
चुनावी कार्यक्रम
असम में तीन चरणों में होने हैं चुनाव
असम की 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होने हैं और नतीजे 2 मई को आएंगे। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के गठबंधनों के बीच है।
अभी जहां भाजपा के गठबंधन की सरकार है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 84 में से 60 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं AGP ने 24 में से 14 सीटों पर कब्जा किया था।