अमेरिका में राहुल गांधी के सिख संबंधी बयान पर सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन
अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारत में सिखों की स्थिति पर दिए गए बयान के बाद नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भाजपा समर्थित सिख समूह ने राहुल की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए सोनिया गांधी के आवास तक विरोध मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि राहुल को ऐसे बयानों से बचना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री समेत कई भाजपा नेता इस पर आपत्ति जता चुके हैं।
राहुल ने क्या दिया था बयान?
राहुल ने वर्जिनिया में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में कहा था, "भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। ऐसी लड़ाई सिर्फ सिखों की नहीं, बल्कि सभी धर्मों की है।" राहुल ने यह बात एक व्यक्ति से उसका नाम पूछने के बाद की थी, जिसने अपना नाम बलिंदर सिंह बताया था।
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने किया है इस बयान का समर्थन
राहुल गांधी के इस बयान का बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया है। प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सह-संस्थापक पन्नू ने एक बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी का बयान न केवल साहसिक और अग्रणी है, बल्कि 1947 के बाद से भारत में लगातार शासन के तहत सिखों को जिन चीजों का सामना करना पड़ा है, उसके तथ्यात्मक इतिहास पर भी पूरी तरह आधारित है।