
पश्चिम बंगाल: भाजपा ने जारी की 148 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मुकुल रॉय को मिला टिकट
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले भाजपा ने गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
भाजपा की ओर से जारी की गई इस सूची में पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण में होने वाले चुनवाों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
भाजपा ने सूची में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय सहित कई दिग्गत नेताओं के नामों को शामिल किया है।
सीट
भाजपा ने मुकुल रॉय को कृष्णानगर उत्तर सीट से दिया टिकट
भाजपा की ओर से जारी की गई 148 नामों की सूची में पार्टी ने मुकुल रॉय को कृष्णानगर उत्तर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह उनके बेटे सुभ्रांशु को उत्तर 24 परगना जिले की बीजपुर सीट से टिकट दिया गया है।
पिता और पुत्र दोनों ने 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जीत हासिल की थी। 2019 में ही मुकुल रॉय ने TMC छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
जानकारी
TMC उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी से होगा रॉय का मुकाबला
बता दें कि कृष्णानगर उत्तर सीट पर मुकुल रॉय का बड़ा जनाधार माना जाता है। यहां के मतदाताओं पर उनका बहुत अधिक प्रभाव नजर आता है। यहां उनका मुकाबला TMC उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी से होगा। ऐसे में यहां रोचक मुकाबला हो सकता है।
अन्य
अभिनेता रुद्रनील घोष, सोवनदेब भट्टाचार्य और राहुल सिन्हा को भी मिला टिकट
भाजपा ने मुकुल रॉय के अलावा कई अहम चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से अभिनेता रुद्रनील घोष को टिकट दिया है।
इस सीट से TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने 2016 में जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार बनर्जी नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में उतरी हैं।
इसी तरह भाजपा ने वरिष्ठ नेता सोवनदेब भट्टाचार्य को भवानीपुर और राहुल सिन्हा को हाबरा सीट से टिकट दिया है।
बागी
TMC के बागी नेताओं को भी मिला टिकट
भाजपा ने इस सूची में TMC के बागी नेताओं को भी टिकट दिया है। इनमें जितेंद्र तिवारी और सब्यसाची दत्ता का नाम शामिल हैं।
इसी तरह पार्टी ने लोक कलाकार असीम सरकार को हरिंगाता सीट, सांसद जगन्नाथ सरकार को शांतिपुर, अग्निमित्र पाल को आसनसोल और वैज्ञानिक गोबर्धन दास को पूरबस्थली उत्तर से टिकट दिया गया है।
इसके साथ भी भाजपा ने पश्चिम बंगाल के सभी चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
जानकारी
भाजपा ने पांच सांसदों को दिया टिकट
बता दें भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पांच सांसदों को मैदान में उतारा है। दूसरी सूची में जगन्नाथ सरकार को टिकट देने से पहले पहली सूची में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी, निसिथ प्रामाणिक और स्वपन दासगुप्ता को टिकट दिया था।
मुस्लिम
भाजपा ने आठ मुस्लिमों को दिया है टिकट
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए राज्य से आठ मुस्लिम नेताओं को भी टिकट दिया है।
इनमें चोपड़ा सीट से मोहम्मद शाहीन अख्तर, गोलपोखर से गुलाम सरवार, हरिश्चचंद्रपुर से मोहम्मद अतीउर रहमान, साकरदिघि से माफूजा खातून, भागवांगोला से मोहम्मद महबूब आलम, रानीनगर से मसुहारा खातून और सुजापूर से एसके जियादुद्दीन को टिकट दिया है।
इसी तरह डोमकल से रुबिया खातुन को टिकट दिया गया है। इससे मुस्लिमों में पार्टी का प्रभाव बढ़ सकता है।
विवाद
भाजपा की पहली सूची के बाद समर्थकों ने किया था विरोध
बता दें भाजपा की ओर से पहली सूची पिछले सप्ताह जारी की गई थी। इस सूची का समर्थकों ने जमकर विरोध किया था और कोलकाता में पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की थी।
इसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा था। समर्थकों का आरोप था कि भाजपा ने TMC छोड़कर भाजपा में आए नेताओं को तवज्जो दी है, जबकि भाजपा के कर्मठ नेताओं की अनदेखी की है। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था।
चुनावी कार्यक्रम
बंगाल में आठ चरणों में होने हैं चुनाव
बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे।
इन चुनाव में मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।