संसद परिसर में धक्का-मुक्की; राहुल गांधी के खिलाफ FIR, मोदी ने सांसदों का हाल जाना
राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से खड़ा हुआ विवाद अब धक्का-मुक्की मामले तक बढ़ गया है। गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा और विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने पर भाजपा सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को घेर रहे हैं। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सांसद बायरेड्डी शबरी राहुल के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज कराएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायल सांसदों का हाल जाना
भाजपा सांसद सारंगी और राजपूत दोनों को धक्का-मुक्की के दौरान सिर पर चोट आई है। उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गहन चिकित्सा ईकाई (ICU) में भर्ती किया गया है। घायल सांसदों का हालचाल लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको फोन किया है। बताया जा रहा है कि वे अस्पताल भी पहुंच सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने धक्का-मुक्की घटना के दौरान वीडियो में कैद सभी सांसदों को तलब किया और फुटेज मांगा है।
क्या है मामला?
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। तभी भाजपा सांसद भी प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस दौरान संसद में प्रवेश करते समय भाजपा सांसदों और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें 2 सांसद घायल हुए। उन्होंने राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिस पर राहुल ने सफाई दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भाजपा सांसदों पर उनको धक्का देने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।