पश्चिम बंगाल: TMC में शामिल हुईं भाजपा सांसद की पत्नी, पति भेजेंगे तलाक का नोटिस
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल होने के बीच एक भाजपा सांसद की पत्नी TMC में शामिल हुई हैं। बंगाल से भाजपा के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान आज TMC में शामिल हो गईं। सुजाता भी भाजपा की सदस्य रही हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुकी हैं। सुजाता के इस कदम पर सौमित्र ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजने की बात कही है।
सुजाता बोलीं- भाजपा लोगों की इज्जत नहीं करती
TMC में शामिल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुजाता ने कहा, "भाजपा लोगों का सम्मान और आदर नहीं करती है। वहां केवल मौकापरस्त और भ्रष्ट लोगों का ही बोलबाला है। भाजपा में मेरी कोई इज्जत नहीं थी... मैंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन अब भाजपा में मेरा कोई सम्मान नहीं बचा है।" उन्होंने कहा कि भाजपा में नए लोगों, अनुपयुक्त और भ्रष्ट नेताओं को वफादारों से ज्यादा तरजीह दी जा रही है।
ममता बनर्जी का कोई मुकाबला नहीं- सुजाता
भाजपा के लिए अपने योगदान को याद करते हुए सुजाता ने कहा, "अपने पति को संसद पहुंचाने के लिए मैंने शारीरिक हिंसा सही, त्याग किया, लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला... मैं सांस लेना चाहती हूं। मैं सम्मान चाहती हूं। मैं एक सक्षम पार्टी की एक सक्षम नेता बनना चाहती हूं। मैं अपने प्रिय दीदी (ममता बनर्जी) के साथ काम करना चाहती हूं।" उन्होंने कहा कि लोकप्रियता के मामले में बंगाल में ममता बनर्जी का कोई मुकाबला नहीं है।
लोकसभा चुनाव में सौमित्र खान की जीत में था सुजाता का अहम योगदान
गौरतलब है कि सुजाता सिर्फ एक सांसद की पत्नी भर नहीं हैं और उन्हें जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव भी है। दरअसल, पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले एक आपराधिक मामले में जमानत देते हुए कोर्ट ने सौमित्र खान पर उनके निर्वाचन क्षेत्र विष्णुपुर जाने पर रोक लगा दी थी। सौमित्र की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुजाता ने ही उनका चुनाव प्रचार संभाला था और उनके प्रचार के दम पर सौमित्र जीतने में कामयाब रहे थे।
2019 में ही TMC छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे सौमित्र
बता दें कि सौमित्र खुद भी TMC के सदस्य रह चुके हैं और वह 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें मुकुल रॉय का करीबी माना जाता है जो खुद TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अपने पति के फिर से TMC में शामिल होने के सवाल पर सुजाता ने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि एक दिन उन्हें एहसास होगा। किसे पता शायद वह एक दिन तृणमूल में वापस आ जाएं।"
सौमित्र बोले- राजनीति ने तोड़ा 10 साल पुराना रिश्ता
हालांकि सौमित्र ने TMC में वापस जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया है और सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने की बात कही है। अपनी अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा, "राजनीति की वजह से 10 साल का रिश्ता टूट गया है। अब मैं भाजपा के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा।" सौमित्र प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक भी हो गए और कहा कि सुजाता ने TMC में जाने से पहले उनसे कोई चर्चा नहीं की।
शनिवार को ही TMC छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे 35 नेता
सुजाता ऐसे समय पर भाजपा को छोड़ TMC में शामिल हुई हैं, जब शनिवार को ही TMC के 35 नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। इन नेताओं में पांच विधायक और एक सांसद भी शामिल हैं और ममता के करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी इनमें सबसे बड़ा नाम हैं। 2016 विधानसभा चुनाव में TMC की जीत में अधिकारी ने बड़ी भूमिका निभाई थी और पश्चिमी इलाके की 50 से अधिक सीटों के स्थानीय नेताओं पर उनका प्रभाव है।
बंगाल में गर्मियों में होने हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब कि पश्चिम बंगाल में इस साल गर्मियों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद अमित शाह चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।