दिल्ली: 'कुत्तों के काटने के आतंक' पर भाजपा सांसद विजय गोयल करेंगे सेमिनार, पूछेंगे समाधान
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद विजय गोयल दिल्ली में कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं बढ़ने पर एक सेमिनार का आयोजन करने जा रहे हैं।
भाजपा सांसद गोयल 'कुत्तों के काटने का आतंक' विषय पर 10 मई को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सेमिनार का आयोजन करेंगे और इसमें सभी संस्थाओं और आवासीय कल्याण समिति (RWA) के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
गोयल का उद्देश्य सेमिनार के माध्यम से इन घटनाओं पर रोक लगाने का तरीका खोजना है।
गोष्ठी
क्यों पड़ी इस विषय पर सेमिनार की जरूरत?
दिल्ली और इसके आसपास कुत्तों का आतंक काफी तेजी से बढ़ा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि वसंत विहार जैसे पॉश इलाके में आवारा कुत्तों ने महिला समेत 2 बच्चों को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
इससे पहले मार्च में रंगपुरी इलाके में कुत्तों ने 2 सगे भाईयों पर हमला कर उनकी जान ले ली। नोएडा में भी पिछले दिनों एक डिलीवरी बॉय ने कुत्ते से बचने के लिए चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी थी।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में कुत्तों के हमलों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए होगा सेमिनार
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की पहल पर कांस्टीट्यूशन क्लब में 10 मई को "कुत्तों के काटने के आतंक" पर विचार गोष्ठी होने जा रही है pic.twitter.com/TgHUaIsUau
— Navneet Mishra (@navneetmishra99) May 8, 2023