उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत ने पुलिस पर लगाया लूट का आरोप, थाने का घेराव किया
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया, "फैंटम पुलिस शहर में लूट कर रही और वसूली में लगी है। एक भी अपराधी शहर में पकड़कर नहीं दिया। पुलिस भाजपा नेताओं की छवि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत खराब करने में लगी है।" उन्होंने मांग की कि किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई से पहले पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को सूचित किया जाए।
क्या है मामला?
अमर उजाला के मुताबिक, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद नरेंद्र उपाध्याय सोमवार देर रात अपने घर के बाहर स्कूटी पर खड़े थे, तभी फैंटम पुलिस के 2 सिपाही उनके घर पहुंचे और आरोप लगाया कि स्कूटी से कुछ गलत काम हुआ है। सिपाहियों पर आरोप है कि स्कूटी साथ लाने के दौरान उन्होंने भाजपा नेता से बदसलूकी की और वे अवैध वसूली के चक्कर में स्कूटी थाने ला रहे थे। मामले की जांच की जा रही है।