हेमा मालिनी ने महाकुंभ में भगदड़ को छोटी घटना बताया, कहा- इसे बढ़ाकर बताया जा रहा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ को छोटी घटना बताया और कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "हम भी कुंभ में गए थे, हमने वहां अच्छा स्नान किया। वहां सबकुछ बहुत अच्छा हुआ। ये घटना हुई थी, ये सच हैं लेकिन यह इतना बड़ा नहीं था। हुआ था लेकिन, ये कितना बड़ा था, वो मुझे नहीं मालूम। इसे बढ़ाकर पेश किया जा रहा है।"
ट्विटर पोस्ट
हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा
BJP सरकार के नाकारेपन की वजह से कुंभ में बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी।
— Congress (@INCIndia) February 4, 2025
इस बेहद दुखद घटना पर BJP सांसद हेमा मालिनी का कहना है-
'ये इतनी भी बड़ी घटना नहीं थी, इसको बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है'
ये बयान शर्मनाक है, संवेदनहीनता की इंतेहा है।
पहले दिन से ही BJP की… pic.twitter.com/byFOAWY8m3
बयान
अखिलेश यादव ने उठाया है महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा
हेमा मालिनी का यह बयान तब आया है, जब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में भगदड़ का मुद्दा उठाया।
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भगदड़ में मरने वालों की असली संख्या छिपा रहे हैं।
उन्होंने मृतकों की सही संख्या जारी करने की मांग की।