LOADING...
हेमा मालिनी ने महाकुंभ में भगदड़ को छोटी घटना बताया, कहा- इसे बढ़ाकर बताया जा रहा
हेमा मालिनी ने महाकुंभ में भगदड़ को छोटी घटना बताया

हेमा मालिनी ने महाकुंभ में भगदड़ को छोटी घटना बताया, कहा- इसे बढ़ाकर बताया जा रहा

लेखन गजेंद्र
Feb 04, 2025
03:21 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ को छोटी घटना बताया और कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हम भी कुंभ में गए थे, हमने वहां अच्छा स्नान किया। वहां सबकुछ बहुत अच्छा हुआ। ये घटना हुई थी, ये सच हैं लेकिन यह इतना बड़ा नहीं था। हुआ था लेकिन, ये कितना बड़ा था, वो मुझे नहीं मालूम। इसे बढ़ाकर पेश किया जा रहा है।"

ट्विटर पोस्ट

हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा

बयान

अखिलेश यादव ने उठाया है महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा

हेमा मालिनी का यह बयान तब आया है, जब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में भगदड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भगदड़ में मरने वालों की असली संख्या छिपा रहे हैं। उन्होंने मृतकों की सही संख्या जारी करने की मांग की।