कर्नाटक: भाजपा विधायक बोले- प्रधानमंत्री और देवगौड़ा के बीच बातचीत, JDS का वोट भाजपा को मिलेगा
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव के दौरान मैसूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख एचडी देवगौड़ा के बीच बातचीत हुई है।
उन्होंने कहा, "मैं आपको यह बता रहा हूं ताकि आप समझ सकें। यदि आप JDS को वोट देते हैं तो यह भाजपा को वोट देने जैसा है। एचडी देवेगौड़ा और प्रधानमंत्री इस बारे में बात कर चुके हैं। JDS को 20-25 सीटें मिलेंगी।"
बयान
अमित शाह ने साधा था JDS पर निशाना
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय पार्टियों पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उनको वोट देना कांग्रेस का समर्थन करने के बराबर है।
उन्होंने कहा था, "आपने पिछले चुनाव में JDS को जीत दिलाई, लेकिन अंत में क्या हुआ, वे कांग्रेस के साथ बैठ गए। इसलिए JDS को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना है। क्या आप कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं?"