LOADING...
दिल्ली में इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग, लिखा पत्र
दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग

दिल्ली में इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग, लिखा पत्र

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि जैसे औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर उसे भारत की संस्कृति से जोड़ा गया है, वैसे ही इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' किया जाना चाहिए।

मांग

आगे क्या लिखा जमाल ने?

भाजपा नेता ने आगे लिखा, "इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें। इंडिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपसे अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर भारत माता द्वार करने की कृपा करें।" बता दें, दिल्ली में कई सड़कों और इमारतों का नाम बदलने की मांग हो रही है, जिसमें अब इंडिया गेट भी शामिल है।

ट्विटर पोस्ट

जमाल सिद्दीकी का पढ़ें पत्र