भाजपा ने बनाई राज्य प्रभारियों की नई टीम, बंगाल में विजयवर्गीय की मदद करेंगे अमित मालवीय
भाजपा ने शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अपने राज्य प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नई टीम की घोषणा की। इसमें आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। पश्चिम बंगाल, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां पार्टी ने प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मदद के लिए IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय और राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
राधा मोहन सिंह बनाए गए उत्तर प्रदेश के प्रभारी
भाजपा ने अपनी नई सूची में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भी अहम बदलाव किया गया है और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को प्रभारी के तौर पर राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी मदद के लिए सुनील ओझा, सत्या कुमार और संजीव चौरसिया को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं। राधा मोहन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के भी प्रभारी रहेंगे।
भूपेंद्र यादव को सौंपी गई बिहार और गुजरात की जिम्मेदारी
हाल ही में विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार चुनने वाले बिहार का प्रभार भूपेंद्र यादव को दिया गया है और राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी और अनुपम हजारा उनकी मदद करेंगे। भूपेंद्र गुजरात का प्रभार भी संभालेंगे। मणिपुर की जिम्मेदारी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को सौंपी गई है और वे जहां के प्रभारी होंगे। वहीं नलिन कोहली को नागालैंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
तरुण चुग को दिया गया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का अहम प्रभार
अन्य नियुक्तियों की बात करें तो दिल्ली के सह-प्रभारी रहे पार्टी महासचिव तरुण चुग को तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की अहम जिम्मेदारी भी दी गई है। दिल्ली की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को दी गई है। पहले ओडिशा के प्रभारी रहे अरुण सिंह को अब कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है, वहीं कर्नाटक के प्रभारी रहे पी मुरलीधर राव अब मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के प्रभारी होंगे।
इन नेताओं को भी दिया गया प्रभार
बाकी राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र भाजपा के नेता विनोद तावड़े को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है, वहीं असम भाजपा के नेता दिलीप सैकिया को अरुणाचल प्रदेश और झारखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह हरियाणा से राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार को उत्तराखंड, पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र, गोवा और तमिलनाडु का प्रभार पार्टी महासचिव सीटी रवि को दिया गया है। वहीं महासचिव डी पुरंदेश्वरी ओडिशा और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभालेंगी।
राम माधव को नहीं दी गई कोई जिम्मेदारी
अभी तक मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी संभालते रहे महासचिव राम माधव को भाजपा ने इस बार किसी राज्य का प्रभार नहीं दिया है। इसी तरह "टीम अमित शाह" में आने वाले अनिल जैन और सरोज पांडे को भी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।