अखिलेश यादव के मठाधीश-माफिया बयान को लेकर हंगामा, भाजपा ने सनातन धर्म का अपमान बताया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की मठाधीश और माफिया को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासी भूचाल खड़ा हो गया है। भाजपा और संतों ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है। श्रीपंचायती अखाड़ा उदासीन निर्वाण के महंत दुर्गा दास ने अखिलेश के बयान को "अत्यंत निंदनीय" करार देकर कहा कि मठ के प्रमुख की तुलना भगवान से होती है, माफिया से जोड़ना उथल-पुथल की निशानी है। आगरा के मनकामेश्वर मंदिर के महंत ने भी निंदा की।
भाजपा नेताओं ने INDIA गठबंधन का एजेंडा बताया
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सनातन धर्म को गाली देने, कांग्रेस द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने के बाद समाजवादी पार्टी मठाधीश को माफिया बता रही है, यह INDI गठबंधन एजेंडा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी राज्य में माफियाओं को संरक्षण देती है, उनको मठ, मंदिर और मस्जिद में फर्क नहीं पता है, ये लोग माफियाओं की मजार पर नमाज पढ़ते हैं। संजय निषाद ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया।
अखिलेश ने क्या दिया था बयान?
सुल्तानपुर में हाल में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो यह न जानता हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं। भाजपा ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उसने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। मठाधीश और माफियाओं में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता।"