जारी है नेताओं की जुबान की फिसलन, उमा भारती ने प्रियंका को कहा 'चोर की पत्नी'
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बयानों का स्तर रोजाना नई गहराइयां छू रहा है। ऐसे बयान देने में किसी भी पार्टी के नेता के पीछे नहीं हैं। हाल ही में विवादित बयानों के चलते आजम खान, मेनका गांधी, योगी आदित्यनाथ और मायावती को कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। अब उमा भारती ने भी ऐसा ही एक बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को 'चोर की पत्नी' कहा है। आइये, जानते हैं पूरा मामला।
उमा भारती ने कही यह बात
केंद्रीय मंत्री उमा भारती से इन चुनावों में प्रियंका गांधी की सक्रियता को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर उमा भारती ने कहा, "कुछ नहीं। जिसका पति चोरी के आरोप में हो, उसको तो लोग किस नजर से... चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है हिंदुस्तान उसी नजर से देखेगा उनको।" उमा भारती ने दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए यह बात कही।
उमा का विवादित बयान
चुनाव आयोग की कार्रवाई पर जताया ऐतराज
उमा ने कहा कि वो चुनाव आयोग की इज्जत करती हैं, लेकिन आजम खान और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मायावती को जवाब देते हुए अपनी बात कही थी, वहीं आजम खान ने महिलाओं का अपमान किया है। उमा ने कहा, "आजम खान पर भारतीय दंड संहिता के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ये दोनों चीजें एक तरह से देखी जानी चाहिए।"
योगी ने दिया था यह भाषण
योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को दिए अपने भाषण में हिंदू-मुस्लिम के बीच 'अली-बजरंगी बली' की लड़ाई होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो उन्हें बजरंग बली पसंद हैं।
आजम खान ने जया प्रदा को लेकर दिया था विवादित बयान
बीते रविवार को आजम खान ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए मर्यादा की सीमा पार कर दी। उन्होंने कहा, "जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।" हालांकि, उन्होंने अपने बयान में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था।