उत्तर प्रदेश: मेरठ में भाजपा नेता की हत्या; पत्नी गिरफ्तार, प्रताड़ित करता था मृतक
उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में भाजपा नेता निशांक गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनिया को गिरफ्तार किया है। मृतक के भाई गौरव ने सोनिया के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। सोनिया ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात में उनका और निशांक का झगड़ा हुआ था, जिसमें निशांक ने उनको गोली मारने के लिए तमंचा निकाला, लेकिन छीनाझपटी में गोली निशांक को ही लग गई।
निशांक के फोन में मिले पत्नी को प्रताड़ित करने के वीडियो
दैनिक जागरण के मुताबिक, पुलिस को निशांक के मोबाइल से 3 वीडियो मिले हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो निशांत के बेटे ने बनाई है। पुलिस ने बताया कि निशांक भाजपा के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी थे। उनका 13 साल पहले सोनिया से प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन उनका अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सोनिया को जेल भेज दिया है।