
कर्नाटक: भाजपा नेता ईश्वरप्पा लड़ेंगे येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनाव, शाह की भी नहीं सुनी
क्या है खबर?
कर्नाटक में भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, ईश्वरप्पा शिवमोग्गा लोकसभा सीट से बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मना करने के बाद भी यह निर्णय लिया है।
ईश्वरप्पा का कहना है कि उनकी लड़ाई येदियुरप्पा के परिवार के खिलाफ है।
नाराजगी
बेटे को टिकट न दिए जाने से नाराज ईश्वरप्पा
रिपोर्ट के मुताबिक, ईश्वरप्पा हावेरी सीट से अपने बेटे केई कांतेश को भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। वह बुधवार को अमित शाह से मिलने दिल्ली भी जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे को टिकट न मिलने का कारण येदियुरप्पा हैं और उनकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी सीट से उतारा गया है।
बता दें, ईश्वरप्पा ने 18 मार्च को शिवमोग्गा में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से भी खुद को दूर रखा था।
चुनाव
2009 से शिवमोग्गा सीट से चुनाव जीत रहा है येदियुरप्पा का परिवार
रिपोर्ट के मुताबिक, येदियुरप्पा और उनके बेटे राघवेंद्र 2009 के लोकसभा चुनाव से शिवमोग्गा सीट जीतते आ रहे हैं। इस बार इस सीट पर राघवेंद्र का मुकाबला ईश्वरप्पा के अलावा कांग्रेस की गीता शिवराजकुमार से भी होगा।
बता दें कि कुरुबा जाति से आने वाले ईश्वरप्पा ने शिवमोग्गा विधानसभा क्षेत्र से 5 बार जीत हासिल की है।
उन्होंने पहले चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन अपने बेटे को टिकट नहीं मिलने पर इसे वापस ले लिया।