Page Loader
महिला पहलवानों के समर्थन में आईं भाजपा सांसद मेनका गांधी, बोलीं- भगवान करें उनको न्याय मिले
महिला पहलवानों के समर्थन में आईं भाजपा सांसद मेनका गांधी

महिला पहलवानों के समर्थन में आईं भाजपा सांसद मेनका गांधी, बोलीं- भगवान करें उनको न्याय मिले

लेखन गजेंद्र
May 03, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में भाजपा सांसद मेनका गांधी का बयान आया है। मेनका से जब पत्रकार ने मामले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "अफसोस की बात। भगवान करें कि उनको न्याय मिले।" हालांकि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया। बता दें, पहलवानों के समर्थन में किसी भाजपा नेता का यह पहली बार बयान आया है।

प्रदर्शन

धरने को मिल रहा राजनीतिक दलों का समर्थन

ओलंपिक मेडल प्राप्त पहलवानों समेत कई खिलाड़ी जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह को WFI के पद से हटाया जाए। पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और वामपंथी दलों समेत कई अन्य दलों ने अपना समर्थन दिया है और धरना स्थल पहुंचे हैं। पहलवानों के समर्थन में प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी धरना स्थल पहुंच चुके हैं।