Page Loader
बिहार में चल रहा मीटिंग-मीटिंग का दौर, अब जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे
बिहार में नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा (तस्वीर: एक्स/@Journo_vivek)

बिहार में चल रहा मीटिंग-मीटिंग का दौर, अब जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

लेखन गजेंद्र
Sep 06, 2024
01:30 pm

क्या है खबर?

बिहार में पिछले एक हफ्ते से सियासी कानाफूंसी चालू है, जिसमें सबसे अधिक चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है। उनकी नेताओं के साथ चल रही मीटिंग को देखते हुए लोग कयास लगाने लगे हैं। दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश ने पिछले दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद चर्चा का दौर शुरू हो गया है। अब शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नीतीश से मिलने पटना में उनके सरकारी आवास पहुंचे हैं।

बैठक

क्या पक रही सियासी खिचड़ी?

बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है, जिसके लिए मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता साथ बैठते हैं। इस दौरान नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी। हालांकि, इसके बाद उनकी बंद कमरे में बातचीत भी हुई। इसके एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई, जिसको उन्होंने संबोधित किया। हालांकि, पता चला कि यह बैठक 10 सितंबर से शुरू तेजस्वी की बिहार यात्रा को लेकर थी।

जानकारी

नीतीश और लालू की बैठक का वीडियो फर्जी

बिहार की राजनीति में कयासबाजी को एक वीडियो ने और बढ़ा दिया, जिसमें नीतीश पटना में लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। इससे कहा जाने लगा कि बिहार में खेल होने वाला है। हालाकि, पड़ताल में वीडियो 2022 का निकला।

ट्विटर पोस्ट

पटना पहुंचे जेपी नड्डा