
राजस्थान में भाजपा उम्मीदवार का वादा, सत्ता में आए तो पुलिस नहीं रोकेगी बाल विवाह
क्या है खबर?
चुनाव आते ही नेता बड़े-बड़े और अजीबो-गरीब वादे करना शुरू कर देते हैं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक उम्मीदवार ने ऐसा ही वादा किया है।
सोजत विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शोभा चौहान ने वादा किया है कि अगर वह इस चुनाव में जीतती हैं तो पुलिस बाल विवाह के किसी भी मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकेगी।
चौहान का यह बयान सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो
बयान का वीडियो वायरल
लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए लोगों को संबोधित कर रही थीं।
इसी दौरान चौहान को बताया गया की देवासी समुदाय में बाल विवाह आयोजित किये जाते हैं, लेकिन पुलिस ऐसी शादियों को रुकवा देती है।
इस पर चौहान ने कहा कि अगर वे जीतकर आती हैं तो पुलिस बाल विवाह के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।
उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है।
जांच
बयान की जांच के आदेश
चौहान के बयान का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बयान की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं।
भाजपा की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, राजस्थान में बाल विवाह बड़ी कुप्रथा है, जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चुुनाव
राजस्थान में 7 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटे हैं। इन पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 163 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी थीं।
अब वसुंधरा राजे के सामने अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।