
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राम मंदिर बनाने की घोषणा की है। यह मंदिर बरहामपुर में बनाया जाएगा।
यह निर्णय भाजपा ने तब लिया, जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर ने इसी जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के स्थान पर एक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव रखा।
भाजपा की योजना है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के ठीक एक साल बाद 22 जनवरी, 2025 को निर्माण शुरू किया जाए।
तैयारी
परियोजना पर खर्च होंगे 10 करोड़ रुपये
भाजपा के बरहामपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष शखरव सरकार ने बताया कि मंदिर के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। परियोजना पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
दूसरी तरफ, TMC विधायक कबीर ने कहा कि यह मस्जिद 1992 में अयोध्या में ध्वस्त की गई ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद को श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि उनका इरादा विभाजन पैदा करना नहीं, बल्कि विरासत को संरक्षित करना और मुसलमानों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाना है।
आलोचना
विधायक की हो रही आलोचना
विधायक कबीर के प्रस्ताव से राज्य में राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने उन पर चुनावी लाभ के लिए ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है।
TMC के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कबीर के इस बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका निजी बयान है।
कांग्रेस ने भी कबीर पर संवेदनशील क्षेत्र में विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि बाबर की मानसिकता पहले से राज्य में है।