प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, पूछे 15 सवाल
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिहार के भागलपुर में पहुंचने पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे 15 सवाल पूछे हैं।
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री मोदी यहां किसानों के खाते में प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (DBT) की 19वीं किस्त जारी करने पहुंचे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि बिहारवासी मोदी से झूठ-जुमला नहीं बल्कि कुछ वाज़िब सवाल पूछना चाहते हैं।
सवाल
तेजस्वी ने क्या पूछा सवाल?
तेजस्वी ने पूछा कि केंद्र की प्रधानमंत्री श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया और बिहार का विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज का क्या हुआ?
तेजस्वी ने मोतिहारी, मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर और कटिहार में बंद पड़ी चीनी और जूट मिल को शुरू करने की तारीख पूछी।
तेजस्वी ने तंज किया कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी को माता सीता से लेकर ठेकुआ तक याद आएगा, लेकिन लोग जुमला नहीं चाहते।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले तेजस्वी यादव?
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में है। प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से उनकी 𝐍𝐃𝐀 सरकार और केंद्र में 𝟏𝟏 वर्षों से है। बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाज़िब सवाल पूछना चाहते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 24, 2025
𝟏. प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन… pic.twitter.com/voadCss4oq