
नीतीश कुमार का तोहफा, बिहार में छात्रों को अब बिना ब्याज के पढ़ाई के लिए कर्ज
क्या है खबर?
बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। अब उन्होंने छात्रों को बिना ब्याज पढ़ाई के लिए कर्ज देने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि बिहार में लागू स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण अब सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। योजना के तहत अभी तक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये का शिक्षा ऋण 1-4 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है।
ऐलान
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
नीतीश ने एक्स पर लिखा, 'अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 2 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) और 2 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (7 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।'
ट्विटर पोस्ट
नीतीश कुमार का ऐलान
बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2025
ऐलान
अब तक कर चुके हैं 10 बड़े ऐलान
बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2025 होना है। उससे पहले भाजपा के साथ सरकार चला रहे नीतीश हर वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं। अब तक उन्होंने 10 बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन खत्म करने और उद्यमियों को मुफ्त जमीन देने की घोषणा की है। नीतीश बिहार में शिक्षकों की भर्ती में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 1 करोड़ नौकरी का ऐलान भी कर चुके हैं।