Page Loader
बिहार में पक रही सियासी खिचड़ी, लालू यादव ने की पशुपति पारस से मुलाकात
बिहार में लालू प्रसाद यादव ने पशुपति कुमार पारस से मुलाकात की (तस्वीर: एक्स/@Rljp4India)

बिहार में पक रही सियासी खिचड़ी, लालू यादव ने की पशुपति पारस से मुलाकात

लेखन गजेंद्र
Jan 15, 2025
04:55 pm

क्या है खबर?

बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी सियासी खिचड़ी पकती दिख रही है। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री रहे पशुपति कुमार पारस के सुर बदले दिख रहे हैं। बुधवार को पारस ने बिहार के पटना में अपने निवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ शामिल हुए थे। पारस एक दिन पहले मंगलवार को उनको न्योता देने गए थे।

राजनीति

लालू ने दिया संकेत

इस दौरान पारस की लालू यादव से करीब 20 मिनट मुलाकात हुई। इसके बाद पारस के आवास से निकलते समय लालू यादव ने मीडिया को पारस के महागठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या पारस को महागठंधन में शामिल किया जाएगा? इस पर लालू ने "हां" में जवाब दिया और निकल गए। पारस ने भी 2025 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि व्यक्ति बलवान नहीं है, समय बलवान है।

ट्विटर पोस्ट

पशुपति कुमार पारस से मिले लालू यादव

राजनीति

क्या है इस मुलाकात के मायने?

रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के 2 फाड़ हो गए। इसमें पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस LJP के अध्यक्ष बने और उनके साथ 5 सांसद आ गए। पारस ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट बंटवारे में जगह न मिलने पर NDA से नाता तोड़ लिया था। पासवान के बेटे चिराग पासवान ने LJP (रामविलास) नाम से दूसरी पार्टी बनाई। अब वे NDA के साथ हैं।