
बिहार: पिस्तौल के सवाल पर भड़के JDU विधायक ने पत्रकारों को दीं गालियां, धमकी दी
क्या है खबर?
बिहार के भागलपुर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल पिस्तौल लेकर अस्पताल जाने के सवाल पर भड़क गए और पत्रकारों को अपशब्द कह डाले।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पत्रकार उनसे अस्पताल में पिस्तौल ले जाने के बारे में पूछ रहे हैं। तभी विधायक ने पत्रकारों को अपशब्द कहे और पिस्तौल से देख लेने की धमकी दी।
विधायक शुक्रवार को पटना स्थित JDU कार्यालय पहुंचे थे।
विवाद
क्या बोले विधायक?
विधायक वीडियो में पत्रकारों से कहते नजर आ रहे हैं, "अरे पिस्तौल तो अभी भी हमारे पास है, दिखाएं क्या। अरे हम अस्पताल गए थे तो जल्दी-जल्दी में बेल्ट घर पर छूट गया था। रिवाल्वर हम ले लिए। जैसे सीढ़ी पर पैर रखे, रिवाल्वर फिसल गया।"
इसके बाद पत्रकारों ने दूसरा सवाल पूछा तो विधायक ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
बता दें कि 3 अक्टूबर को विधायक भागलपुर के मायागंज अस्पताल में पिस्तौल के साथ दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए पत्रकारों को क्या बोले विधायक (सावधान: गाली-गलौज भरी भाषा)
JDU विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी भद्दी-भद्दी गालियाँ, पिस्तौल से देख लेने तक की धमकी दी.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 6, 2023
अस्पताल में पिस्तौल लेकर जाने के सवाल पर भड़के. pic.twitter.com/VN6NbAjMNt