LOADING...
बिहार: हाजीपुर में लोगों ने निकाली नीतीश कुमार की "शव यात्रा", पूछा- चाचा डर गए क्या
बिहार के हाजीपुर में नीतीश की शव यात्रा निकाली

बिहार: हाजीपुर में लोगों ने निकाली नीतीश कुमार की "शव यात्रा", पूछा- चाचा डर गए क्या

लेखन गजेंद्र
Jan 29, 2024
10:40 am

क्या है खबर?

बिहार में राजनीतिक भूचाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाराज हाजीपुर के लोगों ने अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने एक अर्थी सजाई है और इस पर नीतीश की तस्वीर लगाई है। इसके आसपास बैठीं महिलाएं और पुरुष रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। लोगों ने नीतीश की शव यात्रा भी निकाली और "हाय-हाय" के नारे भी लगाए। वीडियो हाजीपुर के एक गांव का बताया जा रहा है।

विरोध

"चाचा, ED और मोदी से डर गए क्या"

वीडियो में लोग अर्थी के आसपास बैठकर रो रहे हैं और नीतीश के पुतले को चाचा कहकर संबोधित कर रहे हैं। वे पूछ रहे हैं, "चाचा, क्या ED से डर गए? चाचा, क्या मोदी से डर गए? युवाओं को नौकरी दी गई, ये आपको बर्दाश्त नहीं हुआ, क्या चाचा?" बता दें कि नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर 17 महीने बाद फिर भाजपा से हाथ मिला लिया है और नई सरकार बनाई है।

ट्विटर पोस्ट

नीतीश कुमार की निकाली अर्थी