Page Loader
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को गुंडा कहा, बोले- उसने BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन बेच दिया
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को गुंडा कहा

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को गुंडा कहा, बोले- उसने BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन बेच दिया

लेखन गजेंद्र
Dec 30, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

बिहार के पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज और FIR के लिए जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर को जिम्मेदार ठहराया और उनको गुंडा कहा। यादव ने सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, "इस आंदोलन को एक धोखेबाज किशोर ने बेंच दिया। मुहिम खत्म कर दिया, सरकार से मिलकर। पदाधिकारियों के साथ उन्होंने पैसे का सांठगांठ किया और आंदोलन को बेच दिया।"

आरोप

अभ्यर्थियों को प्रशांत किशोर ने गाली दी- यादव

यादव ने कहा, "कल रात बच्चों से जाकर गाली गलौच किया। कुत्ता, कमीना, साला, कंबल देते हैं तुमको। इसको पता ही नहीं है कि पूरी दुनिया छात्र आंदोलन के सामने झुकी है। भारत और बांग्लादेश का हश्र इनको याद नहीं है। दौलत सुराज पार्टी और ये धोखाधड़ी, बिहार कभी इस गुंडे को माफ नहीं करेगा। ये गुंडा है। इसको एक भी छात्र माफ नहीं करेगा। इसको बिहार से भागना होगा। इसने बच्चों से ज्यादती की है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले पप्पू यादव

मामला

प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों पर दर्ज हुई है FIR

BPSC की संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर चल रहा छात्रों का विरोध प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया। ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ पानी की बौछार भी करनी पड़ी। इस मामले में पुलिस ने चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर और कुछ कोचिंग सेंटर मालिकों सहित 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्र पिछले 13 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं। उनको राजनीतिक पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है।