नीतीश कुमार ने कयासबाजी पर लगाई लगाम, बोले- अब कभी इधर-उधर नहीं होगा
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ जाने को लेकर छिड़ी सियासी कयासबाजी को रोक दिया। उन्होंने कहा कि वह अब कभी पार्टी नहीं बदलेंगे।
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश बोले, "पहले वाले (RJD सरकार) कुछ नहीं करते थे। आजकल मीडिया वाले सबका झूठ छापते हैं। मैंने उनके (RJD) साथ जाकर 2 बार गलती की। अब मैं कहीं इधर-उधर नहीं जाऊंगा। हम (जनता दल यूनाइटेड और भाजपा) शुरू से साथ हैं।"
बयान
आगे क्या बोले नीतीश?
नीतीश ने आगे कहा, "मेरा (भाजपा से) 1995 से रिश्ता है...बीच में कभी 2 बार इधर-उधर हुआ वो गलती हुई, अब कभी इधर-उधर नहीं होगा। क्या उन्होंने (RJD) कोई काम किया? लेकिन अब उनकी प्रशंसा का पर्चा बिहार से दिल्ली के अखबार में छपता रहता है। जो भी काम हुआ हम दोनों (जनता दल यूनाइडेट और भाजपा) ने मिलकर किया।"
इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। वह स्वास्थ्य सेवाओं का शिलान्यास करने पहुंचे हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले नीतीश कुमार
VIDEO | "I committed mistake twice by going with them (RJD). Now, I won't go anywhere. We (JD-U and BJP) have been together since the beginning. I had relation since 1995... 'beech mein kabhi do baar idhar udhar hua wo galti hui, abb kabhi idhar udhar nahi hoga'. Did they (RJD)… pic.twitter.com/FTegbJOKBn
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2024