Page Loader
मुस्लिम लक्ष्मी की पूजा नहीं करते, फिर भी अमीर होते हैं- भाजपा विधायक
हिंदू देवी-देवताओं पर भाजपा विधायक ललन पासवान के बयान पर विवाद हुआ

मुस्लिम लक्ष्मी की पूजा नहीं करते, फिर भी अमीर होते हैं- भाजपा विधायक

Oct 20, 2022
01:40 pm

क्या है खबर?

हिंदू देवी-देवताओं पर दिए गए बिहार के भाजपा विधायक ललन पासवान के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मानो तो देव हैं, नहीं तो पत्थर हैं और जिस दिन लोग मानना बंद कर देंगे, सब खत्म हो जाएगा। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम लक्ष्मी देवी की पूजा नहीं करते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो अमीर नहीं होते। उनके इस बयान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

बयान

जब तक लोग आत्मा-परमात्मा मान रहे हैं, तभी तक इसके चक्कर में- पासवान

पीरपैंती सीट से भाजपा विधायक ललन पासवान ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, "मानो तो देव, नहीं तो पत्थर... लोग जब तक मान रहे हैं, जब आत्मा-परमात्मा मान रहे हैं, तभी तक इसके चक्कर में हैं। जब मानना छोड़ देंगे और उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी, जब वो मान्यता की बजाय अपनी तर्क शक्ति से सोचेंगे, जब उनकी सोच वैज्ञानिक होगी, जब उनकी सोच सामाजिक होगी तो हमारी तरह वो भी छोड़ देंगे।"

सवाल

पासवान ने पूछा- सरस्वती की पूजा नहीं करते मुसलमान तो क्या वो विद्वान नहीं होते?

पासवान ने आगे कहा, "मान्यता है कि सरस्वती विद्या की देवी हैं और मुसलमान भाई सरस्वती की पूजी नहीं करते। क्या वो विद्वान नहीं होते, वो IAS-IPS नहीं होते। ये मान्यता है कि लक्ष्मी धन की देवी हैं.... मुसलमान लक्ष्मी की पूजा नहीं करते, लेकिन क्या अरबपति-खरबपति मुसलमान भाई नहीं हैं? ये मान्यता है कि बजरंग बली ताकत प्रदान करते हैं। मुसलमान और ईसाई उनकी पूजा नहीं करते, बजरंग बली का मंदिर नहीं है तो क्या अमेरिका सुपरपॉवर नहीं है?"

बयान

जैसे-जैसे लोगों की सोच वैज्ञानिक होगी, ये बीमारी खत्म हो जाएगी- पासवान

पासवान ने कहा, "ये मानने की चीज है। आप जब तक किसी को मान रहे हैं, तभी तक है। जिस दिन मानना बंद कर देंगे, सब खत्म है। जैसे-जैसे लोगों के अंदर तर्क शक्ति आती है, जैसे-जैसे लोगों की सोच प्राकृतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक होगी, वैसे-वैसे ये सब बीमारी खत्म हो जाएंगी।" उनका यह बयान सुनते ही लोग सड़कों पर उतर आए और भागलपुर के शेरमारी बाजार में विरोध-प्रदर्शन करते हुए पासवान का पुतला फूंका।

आलोचना

भाजपा और JDU ने की पासवान के बयान की निंदा

तमाम पार्टियों के नेताओं ने भी पासवान के बयान की निंदा की है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, "मैंने उनके इस बयान को अभी सुना नहीं है। लेकिन अगर सच में उन्होंने मां लक्ष्मी, सरस्वती और हनुमान जी के बारे में ऐसा कहा है तो ये बयान कोई नास्तिक व्यक्ति ही दे सकता है।" वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि देवी-देवताओं के ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।

सफाई

पासवान ने दी सफाई, बोले- मैं तो भगवान को मानता हूं

बयान पर विवाद होने के बाद ललन पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि वह भगवान को मानते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे कहने का मतलब था कि मानो तो देवता, नहीं मानो तो पत्थर। मैं भगवान को मानता हूं, नहीं मानने वाले लोग नहीं मानते हैं। मैं तो सब भगवान की पूजा करता हूं। विपक्ष के लोग मुझे बदनाम करने के लिए ये विवाद खड़ा कर रहे हैं।"