बिहार विधानसभा चुनाव: तीन चरणों में होगी वोटिंग, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। राज्य में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच तीन चऱणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी। 10 जिलों में दो चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
कोरोना वायरस के दौर में दुनिया के सबसे बड़े चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त
तारीखों के ऐलान के लिए बुलाई गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना वायरस के दौर में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव होगा और इसमें सात करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे। आयोग ने संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों के साथ-साथ वोटिंग के समय में भी एक घंटे का इजाफा किया है औख सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
संक्रमण से बचाव के लिए किए गए ये इंतजाम
अरोड़ा ने बताया कि बिहार चुनाव के लिए छह लाख प्राइवेट प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE) और 46 लाख मास्क की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चुनाव के दौरान सात लाख हैंड सैनिटाइजर्स, 6.7 लाख फेस शील्ड और 23 लाख हाथ के दस्तानों का भी प्रयोग किया जाएगा। वहीं वोटर्स के उपयोग के लिए 7.2 करोड़ सिंगल यूज दस्तानों का इंतजाम किया गया है। बुजुर्ग लोगों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।
कोरोना संक्रमित लोग भी डाल सकेंगे वोट
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे और इसके लिए एक अलग व्यवस्था की गई है। उनकी देखरेख के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
नामांकन और प्रचार के लिए ये नियम
इसके अलावा संक्रमण से बचाव के लिए अन्य कदम भी उठाए गए हैं और इस बार प्रत्याशी नामांकन और हलफनामा ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे। ऑफलाइन नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ केवल दो लोग जा सकेंगे। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल होगा, लेकिन जिलाधिकारी छोटी रैलियों की मंजूरी दे सकेंगे। घर-घर प्रचार के लिए केवल पांच लोग ही जा सकेंगे। प्रचार के दौरान एक-दूसरे से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी।
चुनाव में NDA और महागठबंधन के बीच होगा मुकाबला
राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है। NDA ने नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं महागठबंधन ने अभी तक किसी एक चेहरे को आगे नहीं किया है। दोनों गठबंधनों ने अभी तक सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइंस घोषित कर चुका है चुनाव आयोग
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत के बाद ये भारत में पहले चुनाव हैं और चुनाव आयोग ने संक्रमण से बचाव के लिए कड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक, पोलिंग बूथ हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और ऐसे व्यक्ति को अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी, जिसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण होंगे। वोटिंग से एक दिन पहले सभी पोलिंग बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा। लंबी लाइन से बचने के लिए टोकन वितरित किए जाएंगे।