मेरे विभाग में सभी चोरी करते हैं, इसमें मैं चोरों का सरदार- बिहार के कृषि मंत्री
क्या है खबर?
बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने निचली नौकरशाही में भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दिया है जो उनकी ही सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा करता है।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि उनके विभाग में ऐसा कोई नहीं है जो चोरी (भ्रष्टाचार) न करता हो और इसलिए वह चोरों के सरदार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी शासन के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है।
बयान
मंत्री ने क्या कहा?
कैमूर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "कोई ऐेसा अब हमारे विभाग में नहीं है जो चोरी नहीं करता है। हम चोरों के सरदार हैं। जब चोरी हो रही है तो हम उसके सरदार ही तो हुए।"
उन्होंने कहा कि बिहार 100 साल में सबसे बुरे सूखे का सामना कर रहा है, लेकिन अधिकारी फेक रिपोर्ट्स से सरकार को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बीज निगम पर 150-200 करोड़ रुपये खाने का आरोप भी लगाया।
अपील
सिंह की किसानों से पुतला जलाने और प्रदर्शन करते रहने की अपील
किसानों से सरकार के पुतले जलाते रहने का आग्रह करते हुए सिंह ने कहा, "आप कम से कम पुतला फूंकते रहना ताकि मुझे भी याद रहे कि किसान नाराज है मेरे से। अगर नहीं फूंकोगे तो लगेगा सब ठीक चल रहा है... हम ही अकेले सरकार नहीं हैं, हमारे ऊपर भी बहुत लोग हैं... अकेले जब मैं कैबिनेट में बोलता हूं तो लगता है कि इसकी अपनी समस्या है। जब आप सभी मिलकर बोलेंगे, तब सरकार को कुछ सुनाई देगा।"
सरकार पर हमला
सिंह ने सरकार पर साधा अप्रत्यक्ष हमला
सरकार के शीर्ष नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए सिंह ने कहा, "अभी मैंने कहा कि धान खरीदने के नियम बदलो और मल्टीपल एजेंसी कर दो। सभी लोग खरीदेंगे। लेकिन इसकी चिंता नहीं। जब मैं बोलता हूं तो सरकार के लोग ऐसे चुप हो जाते हैं, जैसे सांस निकल गई हो। सरकार मतलब अधिकारी नहीं, बड़े-बड़े नेता। जब कृषि कानून, मंडी कानून की बात करता हूं तो सब चुप हो जाते हैं। लगता है जैसे बुखार आ गया हो।"
हमला
सरकार नई, लेकिन चाल-चलन पुराने- सिंह
सिंह ने कहा कि वह ये सब इसलिए बता रहे हैं ताकि कल को किसान ये नहीं कहें कि उन्होंने कुर्सी के चक्कर में कुछ बताया नहीं।
उन्होंने कहा, "नई सरकार तो बन गई है, लेकिन है वही पुरानी। उसके चाल-चलन भी पुराने हैं। अधिकारियों का तो पूछना ही नहीं, वो तो अभी अंदाजा लगा रहे हैं कि होगा क्या।"
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से संबंध रखने वाले सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से उनकी सरकार नहीं है।
भ्रष्टाचार
सिंह पर भ्रष्टाचार के कई आरोप, भाजपा मांग रही है इस्तीफा
बता दें कि सुधाकर सिंह ने ये बयान ऐसे समय पर दिया है जब वो भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा के निशाने पर हैं।
भाजपा ने उन पर राज्य खाद्य निगम में 5.31 करोड़ रुपये के चावल के गबन का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
इसके अलावा 2013 का एक मामला भी प्रकाश में आया है जिसमें उन पर सरकार के कई करोड़ रुपये न लौटाने का आरोप है।