Page Loader
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- प्रधानमंत्री को शेर कहना ठीक नहीं, शेर कम हो रहे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह को सलाह दी कि प्रधानमंत्री को शेर न कहें (तस्वीर: ट्विटर/@bhupeshbaghel)

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- प्रधानमंत्री को शेर कहना ठीक नहीं, शेर कम हो रहे

लेखन गजेंद्र
Jul 18, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर न कहने की सलाह दे रहे हैं। यह वीडियो बघेल ने खुद ट्विटर पर साझा किया है। इसमें वह कह रहे हैं, "रमन सिंह को पता नहीं है कि सबसे ज्यादा शिकार शेर का ही हुआ है। शेर घट गए हैं और उनको संरक्षित किया जाता है तो इस तरह से बात न करें।"

सलाह

बघेल ने क्या-क्या कहा?

बघेल ने आगे कहा, "सब इंसान हैं। सभी राजनीतिक दलों से हैं। बहुत सारे प्रधानमंत्री बने और बहुत सारे प्रधानमंत्री आगे भी होंगे, लेकिन शेर नहीं कहना चाहिए क्योंकि दुनियाभर में शेरों की जनसंख्या घट रही है।" बघेल का इशारा विपक्षी एकता से मिलने वाली चुनौती की तरफ बताया जा रहा है। बता दें कि रमन सिंह ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने विरोधी दल ज्यादा दिन तक टिकने वाले नहीं हैं।

ट्विटर पोस्ट

मुख्यमंत्री बघेल की रमन सिंह को सलाह