कर्नाटक चुनाव: निर्वतमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से लगातार चौथी बार जीते
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में हावेरी जिले की शिगगांव विधानसभा सीट पर भाजपा के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस उम्मीदवार पठान यासिर अहमद खान के बीच मुकाबला देखने को मिला।
बोम्मई ने 1,00,016 मत पाकर यहां से चौथी बार जीत दर्ज की। उन्होंने पठान को 35,978 मतों से मात दी। जनता दल सेक्युलर (JDS) के शशिधर येलिगर को 13,928 मत मिले।
बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बोम्मई ने 2021 में राज्य की कमान संभाली थी।
जीते
बोम्मई 2008 से शिगगांव के विधायक
बोम्मई 2008 से लगातार चौथी बार शिगगांव से चुनाव जीता है। 2018 विधानसभा चुनाव में बोम्मई ने 9,260 मतों से जीत हासिल की थी।
बोम्मई एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 1990 के दशक में राजनीति की शुरुआत करने वाले बोम्मई कर्नाटक सरकार में जल संसाधन और सहयोग मंत्री भी रह चुके हैं।
बोम्मई बीएस येदियुरप्पा के विश्वासपात्र माने जाते हैं।