
कांग्रेस नेता का दावा, सैनिकों को नहीं मिल रहा अच्छा खाना; साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय सेना के जवानों के खाने को लेकर एक बार फिर वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान हंसते हुए खाने का मजाक बनाते दिख रहे हैं।
वीडियो को महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने एक्स पर साझा कर लिखा, 'पिछले 10 साल में सैनिकों का जितना चुनावी इस्तेमाल हुआ, अगर उसका 10 फीसदी भी उनके भले पर ध्यान लगाती मोदी सरकार तो ये वीडियो सामने ना आता। गौर करिए सैनिक हंस रहे हैं, जिसका मतलब ये पहली बार नहीं।'
सवाल
वीडियो में सैनिक बोल रहे 'चुप चुप के' फिल्म का संवाद
पहाड़ों पर वर्दी पहने सैनिक वीडियो में एक साथ खाना खाते दिख रहे हैं।
वीडियो में एक सैनिक 'चुप चुप के' फिल्म का संवाद बोलते हुए रोटी की ओर इशारा कर कहता है, "आरी मिलेगी क्या?"
इस पर दूसरा सैनिक कहता है, "शुक्र कर पिछले दिनों से आज काफी नरम बनी है।"
ठंडे मौसम में ऐसे रोटियों का कठोर होना सामान्य बात है और ये स्पष्ट नहीं है कि जवान खाने की शिकायत कर रहे हैं या आपस में मजाक।
ट्विटर पोस्ट
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने साझा किया वीडियो
पिछले 10 साल में सैनिकों का जितना चुनावी इस्तेमाल हुआ है, अगर उसका 10 फ़ीसदी भी उनके वेलफेयर पर ध्यान लगाती मोदी सरकार तो ये वीडियो सामने ना आता।
— Netta D'Souza (@dnetta) October 12, 2023
एक और बात गौर करिए सैनिक हंस रहे हैं, जिसका मतलब है कि ये पहली बार नहीं है। रोज़ की आदत है, समझ आ गया है कि कंप्लेन से कोई फायदा नहीं… pic.twitter.com/fBlqAC1TQS
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर यादव ने जवानों को मिलने वाले भोजन की शिकायत करते हुए वीडियो बनाया था, जिसके बाद 2017 में उनको बर्खास्त किया गया था। यादव 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे।