अपने पिता के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं रेसलर बबीता फोगाट

देश की जानमानी पहलवान बबीता फोगाट सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। उनके साथ उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने भी भाजपा का दामन थामा। महावीर फोगाट लोकसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपना पाला बदल लिया। बता दें कि आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में फोगाट परिवार को दिखाया गया है। आमिर ने इस फिल्म में महावीर की भूमिका निभाई थी।
Delhi: Wrestler Babita Phogat and her father Mahavir Singh Phogat join Bharatiya Janata Party in the presence of Union Minister Kiren Rijiju. pic.twitter.com/p4itp7hxMX
— ANI (@ANI) August 12, 2019
जननायक जनता पार्टी ने महावीर फोगाट को अपनी स्पोर्ट्स सेल का प्रमुख बनाया था। फोगाट परिवार को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव की टिकट देगी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। सोमवार को भाजपा में शामिल होने से पहले महावीर ने कहा था कि वह और उनकी बेटी हरियाणा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा का दामन थामेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए गए कदमों का समर्थन किया है।
भाजपा का दामन थामने से पहले महावीर फोगाट ने हरियाणा की खट्टर सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने राज्य में पारदर्शी सरकार चलाई है और बिना भ्रष्टाचार किए युवाओं को नौकरियां दी है।
बबीता ने खुद को प्रमोशन न दिए जाने के मामले को लेकर हरियाणा सरकार को अदालत में घसीटा था। सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बबीता ने कहा कि कई मेडल जीतने के बाद भी सरकार उन्हें DSP नहीं बना रही। हालांकि, जून में वो यह केस हार गई, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। बता दें, फोगाट परिवार दादरी के बलाली गांव का रहने वाला है। माना जा रहा है कि बबीता को दादरी से टिकट मिल सकता है।
फोगाट बहनों के नाम से मशहूर महावीर फोगाट की बेटियों ने खेल को लेकर देश में एक अलख जगाई है। गीता फोगाट की छोटी बहन बबीता ने 2012 में हुई वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। फिलहाल बबीता चोट के कारण खेल से दूर हैं। उनके पिता महावीर को द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है।
हरियाणा में इस साल अक्तूबर-नवंबर तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 90 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भाजपा 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हाल ही में राज्य में जननायक जनता पार्टी और बसपा का गठबंधन हुआ है।